Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कल शाम मैं पैदल एक

कल शाम मैं पैदल एक,

रास्ते से जा रहा था ।
आंखों के सामने कुछ ,
अजीब नजारा आ रहा था।
कड़ाके की सर्दी थी,
उस पर मौसम की बेदर्दी थी।
फुटपाथ पर कुछ गरीब ,
आसमान तले कंबल ओढ़े सो रहे थे ।
सर से पांव तक कांप रहे थे ,
लगता था भीतर भीतर रो रहे थे ।
वहीं बगल में अनेक टेंट लगाकर ,
फुटपाथ पर व्यवसाय हो रहा था।
खुब भीड़ में मकर संक्रान्ति हेतु ,
तिलकुट चूड़ा बेंचा जा रहा था।
एक तरफ गरीबी की मार ,
दूसरी तरफ कमाई की भरमार।
यहां प्रशासन अंधा गूंगा है,
इंसानियत लगता मर गई है।
जितना भी चिखो चिल्लाओ ,
यहां कानून व्यवस्था सड़ गई है । 
जय प्रकाश कुंअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ