हो गया आगमन श्री राम का
हो गया आगमन श्री राम का, निज धाम में,प्रफुल्लित मन रम गया है, राम के धाम में।
धूप दीप चंदन वन्दन, छप्पन भोग प्रसाद है,
धरा गगन पुलकित सभी, अयोध्या धाम में।
गगन से देव गण पुष्प वर्षा, धरा पर कर रहे,
राम मन्दिर में विराजे, दीप जगमग जल रहे।
ब्रह्माण्ड का रज कण, आज पुलकित हो रहा,
राम का पुनः मन्दिर आगमन, उल्लसित हो रहे।
गली गाँव कूँचा- कूँचा, आज मगन राम में,
तन चाहे कहीं भी रहे, मन अयोध्या धाम में।
भगवा ध्वज शान से, आज शिखर फहरा रहा,
भारत का गौरव बढ़ा है, धरा पर श्री धाम में।
अयोध्या सज गयी, जैसे अमरावती हो धरा पर,
ऐरावत खड़े द्वार, नृत्य अप्सराओं का धरा पर।
ऋषि मुनि साधु सन्त, मिल वेद ऋचाएँ उच्चारते,
लग रहा अयोध्या में, स्वर्ग उतर आया धरा पर।
डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com