Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

12 वां बिहार श्रवण दिव्यांगजन शतरंज प्रतियोगिता का समापन एवं पुरष्कार वितरण-

12 वां बिहार श्रवण दिव्यांगजन शतरंज प्रतियोगिता का समापन एवं पुरष्कार वितरण-

संवाददाता चन्दन कुमार की खबर 
बिहार स्टेट कौंसिल आफ् द बिहार एवं सी आर सी पटना के संयुक्त तत्वावधान में 12 वां बिहार स्टेट चेस कम्पटीशन का आयोजन दिनांक 8 व 9 फरवरी को, सी आर सी पटना के सभागार में आयोजित किया। जिसमें पूरे बिहार राज्य से आए हुए श्रवण दिव्यांग लोगों के रहने/ठहरने की व्यवस्था सी आर सी पटना के छात्रावास में किया गया है। इस चेस चैम्पियनशिप में पूरे राज्य से लगभग 70 श्रवण दिव्यांग लोग सहभाग कर रहे हैं। आज दूसरे दिन दिव्यांगों के प्रतिभा प्रदर्शन पर शतरंज के विजेताओं को सेवा निवृत्ति श्री अरविंद ठाकुर आई पी एस, बिहार/पूर्व खेल निदेशक बिहार,के करकमलों से आशा दीप पटना से आर्यन सिंह प्रथम, पटना जिला से चन्दन कुमार द्वतीय, और मुंगेर से चन्दन कुमार तृतीय एवं व्यक्तिगत स्तर पर जूनियर में अनिमा कुमरी प्रथम, आदित्य कुमार राय द्वितीय एवं नाकेश गुप्ता तृतीय, स्थान प्राप्त किए। जूनियर बी में प्रथम आर्यन सिंह द्वितीय स्थान राजकुमार पाल एवं तृतीय स्थान आकाश कुमार इसके साथ सीनियर महिला में प्रथम शिवानी कुमारी जहानाबाद द्वितीय ज्योति कुमारी पटना एवं तृतीय स्थान नेहा कुमारी नालंदा और पुरुष वर्ग में प्रथम शिवम प्रभाकर दरभंगा, द्वितीय प्रदुम्न सिंह गया एवं तृतीय स्थान गौरव कुमार हाजीपुर इन सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं सी आर सी पटना की निदेशक महोदया श्री मती प्रियदर्शिनी जी द्वारा मनोबल बढ़ाने हेतु पुरस्कार दिया गया, कहा गया सभी प्रतिभागी दिव्यांगों को लोग जीत की बधाई देते राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शन करने का आशिर्वचन दिया गया। मंच संचालन श्री मती स्वरनलता जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मो. अतहर अली, गिरजेश कुमार चौधरी, सीताराम, व द्वीभाषिए का कार्य किशोरी जजोडिया जी द्वारा किया गया। एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सी आर सी पटना के प्रशासनिक पदाधिकारी श्री सूर्य कान्त बेहरा, लाल चन्द्र, कुमार भारत भूषन, शान्तनु व अन्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ