नफरत तो फैलायी माना|
नफरत तो फैलायी माना, चन्द सियासतदानों ने,सच को भी तो दिखलाया, चंद सियासतदानों ने।
हिन्दु- मुस्लिम भाई भाई, राग सुनाया था हमको,
बस मुस्लिम गीत सुनाया, चंद सियासतदानों ने।
हिन्दु जाता मन्दिर- मस्जिद, दरगाहों को नमन करे,
मुस्लिम को इस्लाम सिखाया, चंद सियासतदानों ने।
वसुधैव कुटुम्ब की लिये धारणा, हिन्दु आगे बढता है,
सिर्फ इस्लाम की करी कल्पना, चंद सियासतदानों ने।
दिखा झूठ का चेहरा जबसे, सम्पूर्ण विश्व ने पहचाना,
आतंकवाद की करी पैरवी, यहाँ चंद सियासतदानों ने।
कुछ सत्ता पाने को आतुर, यहाँ धर्मनिरपेक्षता बाने में,
सेना पर भी करी सियासत, चंद सियासतदानों ने।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com