भूगोल विभाग, पटना विश्वविद्यालय में "प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन" विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
दिनांक: 22/02/2024 को भूगोल विभाग, पटना विश्वविद्यालय तथा एनवायरनमेंट वारियर्स के द्वारा संयुक्तरूप से भूगोल विभाग में "प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन" विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्नाकोत्तर सेमेस्टर-iv एवं सेमेस्टर-ii के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने विचारों को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. मो. नाज़िम ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के बीच बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। प्राकृतिक आपदा हमेशा मानवीय जीवन के लिए विनाशकारी रहा है। ऐसी स्थिति में इसका प्रबंध सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है। आज छात्रों ने आपदाओं के साथ साथ उसके उचित प्रबंध पर अपने दृष्टिकोण को चित्रित किया है जो काफ़ी सराहनीय प्रयास है।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रज्ञा श्री, दूसरा स्थान फ्रांसिस कुजुर तथा तृतीय स्थान आकांक्षा कीर्ति ने प्राप्त किया। ओमकार और प्रेम कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । मौके पर प्रो. मनोज कुमार सिन्हा, डॉ देबजानी सरकार घोष, डॉ मोनिका, डॉ प्रेरणा, डॉ बबीता, डॉ विवेक, डॉ भुवनेश्वर, डॉ विकास, विनोद कुमार, नवनीत, निश्चल, मासूम, हर्ष, आकाश, शुभम, अख्तर आदि उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com