जीत मे भी, हार मे भी, अविचल चलता रहूँगा,
विश्वास का संबल लिये, मंजिलें गढता रहूँगा।था नही कुछ हमारा, जो यहाँ पर खो दिया हो,
पा सकूँ सारा जहां, इस आस मे बढता रहूँगा।
हैं कुछ बाधायें यहाँ, और पग में कंकर चुभ रहे,
हौसलों की डोर थामे, नित सृजन करता रहूँगा।
कौन जीता कौन हारा, किसका लक्ष्य क्या बना?
छोड चिन्ता विगत की, आगत पर ही ध्यान धरूँगा।
कर्म मै खुद ही करूँ और, फिर प्रभु से हो कामना,
मार्ग मेरा प्रशस्त करें, मैं पर्वतो तक बढ चलूँगा।
हूँ बहुत कृतज्ञ जग मे, दोस्तों के साथ का,
हर मुकाम उनको मिले, आराधना करता रहूँगा।
था नही जिस योग्य, उससे बढकर मुझको मिला,
है कृपा प्रभु तुम्हारी, गुणगान नित करता रहूँगा।
डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com