बसंत पंचमी को सर्दियों का अंत और बसंत ऋत्यों का राजा का आगमन कहा गया है - माया श्रीवास्तव
- समर्थ नारी समर्थ भारत की महिलाओं ने मनाया बंसतोत्सव
राजधानी के पुनाईचक में महिलाओं के अत्याचार के मामले में आतुर संगठन समर्थ नारी समर्थ भारत संगठन की महिलओं ने बसंतोत्सव मनाया। इस मौके पर संगठन की महिलाओं ने पीला परिधान धारण कर फूलों की होली खेली व बसंतोत्सव की गीतों का आंनद उठाया और एक दूसरे को बधाई दी , और आने बाला समय सुख एवं शांति पूर्ण बीते इसकी कामना की ,संगठन की राष्ट्रीय सह संयोजिका एवं बिहार झारखंड , वेस्ट बंगाल की प्रभारी माया श्रीवास्तव ने वसंत पंचमी का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा गया है । इस इस ऋतु में प्रकृति भी भाव विभोर हो जाती है ,चारो तरफ खेतों में सरसो का पीला पीला फूल लोगो को मंत्रमुग्ध कर देता है । इसी समय खेतो मे तमाम फसलों में फूल भी आते हैं ।बसंत पंचमी को सर्दियों का अंत और बसंत ऋतु का आगमन का प्रतीक माना जाता है ।हिंदू धर्म में बसंत पंचमी दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है । खास तौर पर बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है ।महिलाओं के लिए खास है ,और महिलाएं सज संवर कर बसंत के मौसम का आनंद उठाती है। इस मौके पर महिलाओं ने सु स्वादु व्यंजनों का भी आनंद उठाया और एक दूसरे को बसंत उत्सव की बधाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पा पाठक ,संचालन सुनैना सिंह,धन्यवाद ज्ञापन अनिता मिश्रा ने की।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पाठक,प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता तिवारी, गीता देवी, प्रदेश महासचिव,सुनैना सिंह, पटना महानगर उपाध्यक्ष संगीता दुबे, पटना महानगर सचिव राखी सिंह निधि कमारी सहिं नीलू शर्मा,गीता रानी ,सुनीता देवी , निशा सिंह ,प्रिया चांदनी प्रतिमा सहनी ,किरण ठाकुर रीता वर्मा ,नीलम राज संजू देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com