स्कूल में हिजाब के समर्थन में कुतर्क करने वालो--
स्कूलों में होली दिवाली, और ईद भी मनती है,क्रिसमस की बातें होती, बुद्ध की प्रीत मनती है।
नहीं कट्टरता कहीं होती, सर्वधर्म ही सिखलाते,
वन्देमातरम कह दिया तो, कट्टरता क्यों मनती है।
राष्ट्र गान- योग नाम पर, नफरत बिगुल बजाते हो,
हिजाब और गोल टोपी, स्कूल अखाड़ा बनाते हो।
हिन्द पाक की बात चले, पाक के हक खड़े दिखे,
भगवा सूरज पर भी देखा, प्रश्न चिन्ह लगाते हो।
आतंकी पर फतवा आता, कभी नहीं देखा हमने,
गद्दारों को सबक सिखाता, पैगाम नही देखा हमने।
माँ बहन की मर्यादा क्या, पैर की जूती उसको माना,
हलाला जैसी कुप्रथा पर, अभियान नहीं देखा हमने।
हवन- प्रार्थना पूजा पर, कलावा टीका- बिन्दी पर,
नहीं पता है सार तुम्हें, और बोल बोलते मन्दिर पर।
नालन्दा आग लगाने वाले, मन्दिर को तुडवाने वाले,
शरियत लागू करने वाले, जहर घोलते बालक मन पर।
डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com