डॉ महेंद्र पांडेय रचित 'मानवेतर प्राणी जगत्' पुस्तक का लोकार्पण
औरंगाबाद जिला मुख्यालय औरंगाबाद में समाहरणालय के समीप जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के तत्वावधान में डा श्रीकृष्ण स्मृति भवन के प्रांगण में महान साहित्यकार स्व डॉ महेंद्र पांडेय रचित 'मानवेतर प्राणी जगत्' पुस्तक का लोकार्पण किया गया।डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण समारोह का संचालन अधिवक्ता प्रेमेंद्र मिश्र ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर डा सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, रिटायर्ड बीडीओ भैरवनाथ पाठक, ईसीआर के पूर्व राजभाषा अधिकारी राजमणि मिश्र, समकालीन जवाबदेही के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, डॉ चंद्रशेखर पांडेय, माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता राम भजन सिंह, हम पार्टी के नेता सुनील चौबे, महामंत्री धनंजय जयपुरी द्वारा किया गया। श्रीराम पांडेय,सत्यनारायण पांडेय एवं शिक्षक नेता अशोक पाण्डेय द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। धनंजय जयपुरी ने पुस्तक के संदर्भ में बताया कि मानव के अलावा अन्य 'जीव जगत्' के जो प्राणी है वे जीवन के विशिष्ट अंग है। संबोधन के क्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह पुस्तक मानव से परे एक जो अन्य दुनिया होती है और वहां की दुनिया में जो प्राणी निवास करते हैं उनकी चर्चा की। उन प्राणियों में जो संवेदना होती है उसका मनोवैज्ञानिक वर्णन लेखक द्वारा किया गया है। पुस्तक की शुरुआत में गाय, सिंह,घोड़ा,भैंस सुअर,हिरण तथा कुत्ता सहित धार्मिक प्राणी पात्रों का वर्णन किया गया है। पौराणिक आख्यान, रामायण,वेद, उपनिषद में उल्लिखित प्राणियों के बारे में वर्णन किया है। नगर परिषद औरंगाबाद के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, रेड क्रॉस के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, प्रोफेसर विजय कुमार सिंह की गरिमामई उपस्थिति रही।लोकार्पण के मौके उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी,डॉ ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह,डॉ रामाधार सिंह, डॉ हनुमान राम, प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह,रामकिशोर सिंह,सूर्यपत सिंह,राजेंद्र प्रसाद सिंह, आफताब राणा, लवकुश प्रसाद सिंह, नीरज पाठक, उज्जवल रंजन,सुमन अग्रवाल, रविंद्र सिंह,राम प्रवेश सिंह,अजीत मिश्र,सूरज पांडेय, विनय मामूली बुद्धि, नागेंद्र प्रसाद केसरी, अनुज बेचैन, अनिल कुमार अनल, राज पाठक सहित सैकड़ों साहित्यसेवी बुद्धिजीवी उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com