Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

गीत-नृत्य के साथ आयोजित हुआ पाटलिपुत्र विद्यापीठ का १७वाँ वार्षिकोत्सव।

गीत-नृत्य के साथ आयोजित हुआ पाटलिपुत्र विद्यापीठ का १७वाँ वार्षिकोत्सव।

पटना, १० फरवरी। छात्र-छात्राओं के मनोहारी गीत-नृत्य के साथ शनिवार को, बेउर स्थित, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सी बी एस ई) से मान्यता-प्राप्त विद्यालय 'पाटलिपुत्र विद्यापीठ' का १७वाँ वार्षिकोत्सव पूरे धूम-धाम और उत्साह-पूर्वक मनाया गया। नन्हें-मुन्हे बच्चे गीतों के धुन पर मधुर मुस्कान के साथ थिरकते नज़र आए तो अभिभावकों की बाँछे खिल उठी। वार्षिकोत्सव का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह तथा विद्यापीठ के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने संयुक्त रूप से मंगलदीप प्रज्ज्वलित कर किया।
न्यायमूर्ति श्री प्रसाद ने कहा कि मानस को शुद्ध रख कर ही हम अपना उन्नयन कर सकते हैं। भारत के 'वसुधैव कुटुम्बकम' के विचार को भी सार्थकता तभी मिलेगी, जब हम अपनी मानसिक ऊन्नति करे। इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों से संस्कार का कार्य आरंभ करना होगा।
मुख्य अतिथि मिहिर कुमार सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस विद्यालय ने जिस तीव्र गति से उपलब्धियाँ प्राप्त की है, वह प्रशंसनीय है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में हो रहे कार्य से इसके उज्ज्वल भविष्य की आशा बँधती है।
आरंभ में विद्यालय के सचिव आकाश कुमार, प्राचार्या मेनका झा एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने अतिथियों को अंग-वस्त्रम एवं पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुति देनेवाले विद्यार्थियों में उत्तर उत्तरायण, कीर्त्यादित्य, उत्तराकीर्ति, सौम्या, मनीषा, दीपाली, प्रज्ञा, सूची, शिम्पी, रवि रंजन, आदित्य, शौर्य, आरव, सृष्टि, अनिकेत, मितालि, प्रिशा, कार्तिकेय, वैष्णवी, अदिति, तुलसी, विशाखा, विवेक, प्रियांजलि, आयुष, प्रतीक, मोहम्मद अली, विकास, शिवधन, जूली, ख़ुशबू, कीर्ति, कुंदन, प्रदीप, शाश्वत, अभिनव, अभिराज, अंश, युवराज, जान्या, ऐश्वर्य, धारिया, आरती,शरेण्य, हर्ष की प्रस्तुतियों को ख़ूब सराहना मिली। दर्शकों ने तालियाँ बजाकर सभी कलाकारों का उत्साह-वर्द्धन किया। शास्त्रीय नृत्य पर आधारित लगभग एक दर्जन शास्त्रीय नृत्य-नाटिकाओं और समूह नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल अपनी प्रतिभा का परिचय दिया अपितु शिक्षा-प्रद संदेश भी दिए।इस अवसर पर, किरण झा, वरिष्ठ शिक्षिका कुंदन झा, विभा सिन्हा, कीर्ति प्रीति, स्वाति सिन्हा, सुश्री विद्या, ब्रज किशोर झा, रवि कुमार, मोनी श्रीवास्तव, दिव्यांशु शौर्य, संतोष कुमार सिंह समेत प्रबंधन-समिति के अधिकारीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ