Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मोदी पर आरोप लगाने वालों, जान लो- पहचान लो,

मोदी पर आरोप लगाने वालों, जान लो- पहचान लो,

भारत माँ का बेटा है, गद्दारों का काल वह, मान लो।
लगाते हो आरोप उस पर, कि वह सदा अधुरा रहा,
किया राष्ट्र को जीवन समर्पित, लक्ष्य उसका जान लो।


है अधूरा फिर भी अपना, मुल्क आगे ले गया,
दुश्मनों की आँख में, दहशत का मंजर दे गया।
लूटते थे मुल्क को जो, भ्रष्टाचार जिनके रक्त में,
नोट बंदी अस्त्र चला, दर्द उनको गहरे दे गया।
घर के भीतर जो छिपे थे, चीन पाक के भेदिये,
बस जरा जुगत लगाई, बेनकाब चेहरा हो गया।
काश्मीर में हिंसा का तांडव, खेलते थे लोग कुछ,
धारा 370 हटाई वहाँ, पैगाम अमन का दे गया।
है बहुत अधुरा वह, हर काम अधूरे कर रहा,
अब करेगा काम पूरे, जो कुछ अधुरा रह गया।
सोचना तुम खैर अपनी, जो मुल्क के गद्दार हैं,
बच न पायेगा कोई भी, पैगाम सबको दे गया।

डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ