"वेलेंटाइन डे - एक हास्य कविता"
वेलेंटाइन डे आया है,
प्यार की बयार बहने लगी।
हर तरफ लाल गुलाबों की,
खुशबू मन को भाने लगी
पहली नजर का वो प्यार,
जैसे दिल में हो बसा हुआ।
लेकिन अब वो प्यार, थोड़ा बदल गया,
जैसे मोबाइल में हो फंसा हुआ।
पहले तोहफे में देते थे,
लाल गुलाब और प्यार भरे पत्र।
लेकिन अब तोहफे में देते हैं,
मोबाइल और स्मार्टफोन.
पहले प्यार में पड़ने के लिए,
देखते थे एक दूसरे की आंखों में।
लेकिन अब प्यार में पड़ने के लिए,
देखते हैं एक दूसरे की व्हाट्सएप स्टोरी में।
पहले प्यार का इजहार करते थे,
प्यार भरे शब्दों से।
लेकिन अब प्यार का इजहार करते हैं,
इमोजी और स्टिकर से।
वेलेंटाइन डे का त्योहार,
प्यार का त्योहार है।
लेकिन इस त्योहार में,
हंसी मजाक भी होता है।
तो आइए इस त्योहार को,
प्यार और हंसी मजाक के साथ मनाएं।
और अपने जीवन को,
खुशियों से भर दें।
. स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित पंकज शर्मा (कमल सनातनी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com