Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आर्य भट्ट यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री के बावजूद 50 लाख का भुगतान|

आर्य भट्ट यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री के बावजूद 50 लाख का भुगतान|


बिहार में आर्य भट्ट यूनिवर्सिटी से एक फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है यह मामला बड़ा दिलचस्प है Inspector of College के पद पर 2013 के नवंबर माह में नियुक्त हुआ व्यक्ति अजय प्रताप का M.Sc. Math का फर्जी डिग्री होने के बावजूद 50 लाख का भुगतान किया गया जिसे अभी तक लौट आया नहीं गया है | पटना उच्य न्यायालय के Civil Writ Jurisdiction Case No.15589 of 2019 में दिए गये निर्णय के बावजूद विश्वविद्यालय ने अभी तक उनको भुगतान किया गया राशी वापस नहीं लिया गया |

आश्चर्य की बात यह है कि माननीय उच्च न्यायलय पटना में संतोष कुमार द्वारा दायर जनहित याचिका के सुनवाई में 09 दिसम्बर 2019 को न्यायलय द्वारा भी इनकी डिग्री अवैध मानते हुए इनसे सभी कार्य भार वापस लेने का निर्देश निर्गत किया गया था, इसके वावजूद भी इनको पूर्व कुलपति सुरेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश पर वेतन मद में लगभग 50 लाख का एकमुस्त भुगतान कैसे किया गया ? और फर्जी डिग्री होने के बाद भी अभी तक इनको भुगतान वेतन का recovery नहीं किया गया है यह घोर आश्चर्य का विषय है |

सोमवार को राज भवन में किसी तरह अपना केस के लिए कमेटी कर रहा है आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के तीनों का नंबर दिए हैं बात करके स्टोरी बना सकते हैं बड़ा दिलचस्प स्टोरी भी होगा कोई और जानकारी चाहिए तो हमको फोन कर सकते हैं

11 मार्च को राजभवन में इस मामले पर सुनवाई सुनिश्चित हुआ है अजय प्रताप का M.Sc. Math का फर्जी डिग्री मगध यूनिवर्सिटी से प्राप्त करके Inspector of College के पद पर 2013 माह नवंबर में नियुक्त हुआ था, इसके मामले में माननीय उच्च न्यायलय पटना में संतोष कुमार द्वारा दायर जनहित याचिका के सुनवाई में 09 दिसम्बर 2019 को न्यायलय द्वारा भी इनकी डिग्री अवैध मानते हुए इनसे सभी कार्य भार वापस लेने का निर्देश निर्गत किया गया था, इसके वावजूद भी इनको पूर्व कुलपति सुरेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश पर वेतन मद में लगभग 50 लाख का एकमुस्त भुगतान किया गया है और फर्जी डिग्री होने के बाद भी अभी तक इनको भुगतान वेतन का recovery नहीं किया गया है| दिव्य रश्मि समाचार महामहिम एवं उच्य न्यायालय से उम्मीद करता है सरकारी सम्पति के क्षय को रोक कर भविष्य में ऐसे फर्जी लोगों से देश और समाज को बचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगें|
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ