Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कुर्सी-स्तुति

कुर्सी-स्तुति

मार्कण्डेय शारदेय
आराधना सविनय समर्पित
मातृके कुर्सी ! तुझे ।
पुनः ले निज गोद में
हे पालिनी ! भयहरिणी !!
तेरे सिवा मैं भटकता –फिरता रहूँ
आखिर कहाँ ?
तुझमें सकल ऐश्वर्य का आधान है ,
हम मानते ।
मंत्रद्रष्टा ऋषि-महामुनि
बीज –तत्त्व निहारते ।
इस चुनावी तपश्चर्या का
परम आधार है
कामधेनो ! अनघ-रूपे!
कमाना-अवतार है ।
‘’नमो देव्यै महादेव्यै ‘’
कह सदा प्रणमन करूँ ।
तेरी शरण में जो गया
सौभाग्य उसका बन गया
सात पीढ़ी पूर्व की औ’ सात पीढ़ी बाद की
स्वर्ग एवं मोक्ष को भी हीन आँखों देखती ।
दयामूर्ते ! दया की ही
भीख तुझसे मांगता
दया कर कुछ ,दया कर माँ !
त्राहि मां शरणागतम् ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ