"मन की दरार"
मन के अंदर अचानक दरक गया कुछ,बिखरा तो नहीं पर टूट गया कुछ।
आँखों में उतर आया अजीब सा सन्नाटा,
जैसे कोई हो गया अपना ही पराया।
दिल में उठी एक अजीब सी वेदना,
जैसे कोई हो गया घाव हो गहरा।
खोई-खोई सी नज़रें घूम रही हैं इधर-उधर,
जैसे तलाश रहा हो अपना खोया हुआ घर।
मन में उठ रहे हैं सवालों के तूफान,
लेकिन जवाब नहीं है किसी सवाल का।
बस है एक अजीब सी खामोशी,
जो सब कुछ बयां कर रही है।
आँखों में उतर आई एक धुंध,
जैसे टूट गया हो सपनों का बंध।
दिल में उठी एक अजीब सी वेदना,
जैसे खो गई हो अनमोल वस्तु अनजानी।
होठों पर आयी एक कड़वी मुस्कुराहट,
जैसे टूट गया हो जीवन का सार।
मन में उठी एक अजीब सी बेचैनी,
जैसे खो गया हो जीवन का अर्थ।
मन की दरार गहरी होती जा रही है,
और डर है कि कहीं यह टूट ना जाए।
समझ नहीं आया ख्वाब था कि सच,
पर मुट्ठी से अचानक सरक गया कुछ।
. स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित
पंकज शर्मा (कमल सनातनी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com