खुशरूपुर में बाइक चोरों का तांडव पुलिस मौन हाथों पर हाथ रख देख रही तमासा
- खुसरुपुर से फिर हुई मोटरसाइकिल हुई चोरी
खुसरूपुर। थाना क्षेत्र के गणिचक स्थित शिव मंदिर के पास से बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रहा है। शुक्रवार को बैकठपुर राजबाड़ा निवासी धर्मेन्द्र गोप, पिता-महेन्द्र गोप BR01DG/2358 काले रंग का हिरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को चोरों ने गायब कर दिया।धर्मेंद्र अपनी बाइक लगाकर छठ की खरीददारी करने गए थे।लौटे तो बाइक नही मिली।पीड़ित धर्मेंद्र ने पुलिस को लिखत सूचना दी है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है हल्की यह पहली घटना नही हैं बाइक चोरी की महीने में पाच से छः बाइक चोरों के हथे चढ़ चुकी है लेकिन खुशरूपुर पुलिस मौन है जब पीड़ित व्यक्ति चोरी का कम्प्लेन लोकल थाना में करने जाते हैं तब उन्हें यह कहकर भगादिया जाता है कि यह रेलवे का क्षेत्र है रेल पुलिस के पास याचिका दे जब रेल पुलिस के पीड़ित व्यक्ति जाते हैं तब उन्हें लोकल थाना भेज दिया जाता है यही टाल मटोल के कारण लगभग सालो से हजारो वाहन चोरी के शिकार हुए स्थानीय लोग , अब सवाल यह उठता है कहा है लॉयन ऑर्डर कब बाइक चोरी से निजात मिलेगी खुशरूपुर वासियो को लोग सदमे में दिखते हैं ,कोई व्यक्ति का कितना भी जरुरी काम क्यो न हो वह वाहन लगाकर जाना नही चाहता लेकिन मजबूरन जाना पड़ता हैं नतीजा यह होता हैं कि बाइक चोरी हो जाती है व्यकि रो विलख कर रह जाता है जिन व्यक्ति का पूर्व में वाहन चोरी हैं कितने का क़िस्त भी पूरा नही हुआ है सोचिए जरा क्या वितता होगा प्रशासन की चुप्पी कई सबालों को उत्पन्न करती है|
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com