"क्या हूॅ मैं"
सुनीता सिंहमैं पल-पल में रचती बसती,
खामोशी का संगीत हूं।
जीवन में जो राह दिखाए,
मैं उस तूफां का गीत हूं।।
शून्य हूं मैं अंतरिक्ष का,
प्रेम पसरा खालीपन सा।
पुनीत है पर पीड़ादायक,
एकाकीपन की मीत हूं।।
मैं मन्द पवन मुस्कान हूं,
वीणा का तार अजान हूं।
शबनम के उजले कतरों की,
सूरज से मिटती प्रीत हूं।।
मैं गहरे अंतस रहती हूं,
ताप प्रीत सब सहती हूं।।
मधुरस या पीड़ा कोहसार,
मैं सब धर्मों की रीत हूं।
मैं जीवन - रण की रानाई,
सुख - दुख सब की परछाई।
क्या हूॅ ये खुद ही न जानूं,
मैं हार कहीं तो जीत हूं।।
खामोशी का संगीत हूं।
जीवन में जो राह दिखाए,
मैं उस तूफां का गीत हूं।।
शून्य हूं मैं अंतरिक्ष का,
प्रेम पसरा खालीपन सा।
पुनीत है पर पीड़ादायक,
एकाकीपन की मीत हूं।।
मैं मन्द पवन मुस्कान हूं,
वीणा का तार अजान हूं।
शबनम के उजले कतरों की,
सूरज से मिटती प्रीत हूं।।
मैं गहरे अंतस रहती हूं,
ताप प्रीत सब सहती हूं।।
मधुरस या पीड़ा कोहसार,
मैं सब धर्मों की रीत हूं।
मैं जीवन - रण की रानाई,
सुख - दुख सब की परछाई।
क्या हूॅ ये खुद ही न जानूं,
मैं हार कहीं तो जीत हूं।।
सुनीता सिंह
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com