किसी किताब के मोड़े हुए वरक़ की तरह,
हम मुंतज़िर ही रहे, उसने फिर पढ़ा ही नहीं।उसकी यादों में खोए, हर पल गुज़ारा,
उसने लौटकर देखा भी नहीं।
दिल की किताब में लिखी थी उसकी कहानी,
उसने पन्ने पलटे, मगर कुछ भी समझा ही नहीं।
मोहब्बत की राहों में भटके हम,
उसने रास्ता दिखाया ही नहीं।
उम्मीद की किरण जलाए रखी हमने,
उसने आँखों में उतारा ही नहीं।
बैठे रहे राह देखते, हर पल तरसते रहे,
उसने आकर पूछा भी नहीं, कि तुम क्यों सोए ही नहीं
दिल टूटा, उम्मीदें टूटीं,
उसने फिर भी दिल लगाया ही नहीं।
अब तो बस यही दुआ है,
उसे कभी भूलना पड़े, वो दिन कभी आए ही नहीं।
शायद वो लौटकर आए,
और कहे, "तुमसे प्यार है, अब कभी जाऊँगा ही नहीं।"
. स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित पंकज शर्मा (कमल सनातनी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com