जब जब होहि धरम की हानि ,
भ्रमित हो जाता जब यह पंत ।
दुष्ट दुराचारी नीच संहारन हेतु ,
होते अवतरित हैं दिव्य कंत ।।
जब धरणी त्राहि त्राहि है करती ,
तब तब निरीक्षण करे हनुमंत ।
तब तब हरि अवतरित होकर ,
भक्तों की रक्षा किए भगवंत ।।
पैदा हुआ दानव हिरण्यकशिपु ,
दानव कुल प्रह्लाद हुए थे संत ।
प्रह्लाद अति प्रताड़ित हुए थे ,
फिर भी न छोड़ा निज था पंत ।।
प्रह्लाद जलाने बैठी होलिका ,
धधकती अग्नि दिव्य ज्वलंत ।
पवनदेव की बरसी ऐसी कृपा ,
होलिका जलकर पायी थी अंत ।।
निज भक्त प्रह्लाद की रक्षा हेतु
नरसिंह आए ले बड़े नख दंत ।
हुआ अधर्म का नाश था तब ,
हिरण्यकशिपु का किये थे अंत ।।
तब आ रहे हम हैं इसे मनाते ,
होलिका दहन है वर्ष का अंत ।
होली वर्ष का प्रथम दिवस है ,
ढोल मजीरे संग बजे बहु तंत ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )
बिहार ।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com