आओ खेलें जमकर होली,
विनम्र निवेदन ---
सभी देशवासियों से निवेदन है कि आने वाले होली के पवित्र त्यौहार को हर्ष व उल्लास के साथ मनाते समय ध्यान रखें कि हमारी वजह से किसी भी व्यक्ति को कोई हानि न पहुँचे। रंगों का प्रयोग करते समय अबीर और शुद्ध गुलाल का प्रयोग करें। रासायनिक रंग आपकी खुद की त्वचा और दूसरों को भी हानि पहुंचा सकते हैं। गीले रंगों का प्रयोग करते समय टेसू व गुलाब की पंखुड़ियों से बने रंगों का ही प्रयोग करें, गुब्बारे न फेंकें। होली का त्यौहार नई फसल के आगमन और ऋतू परिवर्तन का त्यौहार है। इस अवसर पर पुराने गिले शिकवे भुलाकर, छोटे- बड़े, अमीर- गरीब, सब एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामना देते हैं।
आओ खेलें जमकर होली, रंग- अबीर- गुलाल से,
पानी के भी रंग बना लें, चकुंदर टेसू और गुलाब से।
होली है त्यौहार “कीर्ति”, भाईचारे और प्रेम का,
गैरों को भी गले लगा लें, प्यार और मनुहार से।
मत खेलना होली बच्चों, गुब्बारों को फैंक कर,
कैमिकल रंग न लगाना, कभी किसी के फेस पर।
होली का त्यौहार, “कीर्ति” भाईचारे और प्रेम का,
गैरों को भी समझा दो, अभिमान करो तुम देश पर।
लड़ाई- झगड़ा ख़त्म करें, होली के त्यौहार पर,
मतभेद मिटाकर गले मिलें, होली के त्यौहार पर।
होली है त्यौहार प्रेम का, दुनिया को दिखलाना है,
प्यार के रंगों में रंग जाओ, होली के त्यौहार पर।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com