होली
मधुकर वनमली की प्रस्तुति
रात चटकती खूब होलिका
चर चर जलती थी होली
आज भीड़ है मतवालों की
शोर मचाती है टोली
करता हूं मनुहार तुम्हारा
पहले रंग लगाउंगा
अब कैसा शर्माना सजनी?
अबकी अपनी है होली!
रंग लगाने से पहले हो
सजनी को मनुहार बड़ा
पल पल मान कराने वाली
गुस्से में भी प्यार भरा
झूठ मूठ का का मना करेगी
मीठी झिड़की दे देगी
बातों में उलझाकर अपने
जीभर खेलो है होली!
होली में हाला के जैसी
सूरत सजनी की भोली
मन मादकता भरने वाली
मिसरी के जैसी बोली
नयनों की मधुशाला छक कर
घूंट घूंट में पिया करो
भंग चढ़ेगी धूम मचेगी
नाचो गाओ है होली!
घेर चुकी मुरली वाले को
बृजबालाओं की टोली
असमंजस में बड़ी राधिके
श्याम नहीं सुनते बोली
मोदक जैसे मोहन मीठे
भिनक रहीं बालाएं सब
राधा कैसे रंग लगाए?
बीत रही जो है होली!
लाल गुलाबी टेसू रस की
पिचकारी चलती गोली
भीग रहा जितना यौवन यह
उतनी हीं कसती चोली
घोल भंग शरबत में देती
आज सजनिया साकी है
घर को मधुशाला करती है
मीठ बोली है होली!
मधुकर वनमाली
मुजफ्फरपुर बिहारस्वरचित एवं मौलिक
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
रात चटकती खूब होलिका
चर चर जलती थी होली
आज भीड़ है मतवालों की
शोर मचाती है टोली
करता हूं मनुहार तुम्हारा
पहले रंग लगाउंगा
अब कैसा शर्माना सजनी?
अबकी अपनी है होली!
रंग लगाने से पहले हो
सजनी को मनुहार बड़ा
पल पल मान कराने वाली
गुस्से में भी प्यार भरा
झूठ मूठ का का मना करेगी
मीठी झिड़की दे देगी
बातों में उलझाकर अपने
जीभर खेलो है होली!
होली में हाला के जैसी
सूरत सजनी की भोली
मन मादकता भरने वाली
मिसरी के जैसी बोली
नयनों की मधुशाला छक कर
घूंट घूंट में पिया करो
भंग चढ़ेगी धूम मचेगी
नाचो गाओ है होली!
घेर चुकी मुरली वाले को
बृजबालाओं की टोली
असमंजस में बड़ी राधिके
श्याम नहीं सुनते बोली
मोदक जैसे मोहन मीठे
भिनक रहीं बालाएं सब
राधा कैसे रंग लगाए?
बीत रही जो है होली!
लाल गुलाबी टेसू रस की
पिचकारी चलती गोली
भीग रहा जितना यौवन यह
उतनी हीं कसती चोली
घोल भंग शरबत में देती
आज सजनिया साकी है
घर को मधुशाला करती है
मीठ बोली है होली!
मधुकर वनमाली
मुजफ्फरपुर बिहारस्वरचित एवं मौलिक
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com