
एक पल प्रेम का
मानव में तुम जन्म लिए हो ,
ऊर्ध्व संस्कृति पाल रखे हो ।
एक नजर तू देख ले निज पे ,
कैसी बना तुम हाल रखे हो ।।
अहंकार बसा है मन में तेरे ,
ईर्ष्या शोषण के ताल रखे हो ।
कर्म तेरे तो चतुर सियार का ,
ऊपर से ये शेर खाल रखे हो ।।
गरीबों के ही सब हड़पकर ,
घर में अपने ही माल रखे हो ।
वाणी तो तेरी कोयल जैसी ,
कौए जैसा तुम चाल रखे हो ।।
जीवन को जीवित बनाओ ,
जीवन न बना मृत फ्रेम सा ।
मन में निज प्रेम तो बसाओ ,
करके देख एक पल प्रेम का ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )
बिहार ।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
ऊर्ध्व संस्कृति पाल रखे हो ।
एक नजर तू देख ले निज पे ,
कैसी बना तुम हाल रखे हो ।।
अहंकार बसा है मन में तेरे ,
ईर्ष्या शोषण के ताल रखे हो ।
कर्म तेरे तो चतुर सियार का ,
ऊपर से ये शेर खाल रखे हो ।।
गरीबों के ही सब हड़पकर ,
घर में अपने ही माल रखे हो ।
वाणी तो तेरी कोयल जैसी ,
कौए जैसा तुम चाल रखे हो ।।
जीवन को जीवित बनाओ ,
जीवन न बना मृत फ्रेम सा ।
मन में निज प्रेम तो बसाओ ,
करके देख एक पल प्रेम का ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )
बिहार ।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com