होली है
वसुदेव कुटुंबकम की सखियों में ,प्रेम बहुत हम जोड़ी रे ।
झूमें नाचें गाए हम सब ,
मिलकर बोले होली है ।
रंगों की फुहार तो सुन लो ,
मेरे दिल का हाल तो सुन लो,
सतरंगी है सखियां मेरी ,
उनकी टेढ़ी चाल तो सुन लो ।
एक कहे मैं तो बावरी,
दूजी कहे कजरारी रे ,
तीसरी है फूल चमन का ,
कहती खुद को फुलवारी रे ।
दीपा रखे पैनी दृष्टि ,चढ़कर घर की अटारी रे ।
माया जी की नटखट बातें ,लगती सबको प्यारी रे ।
उर्मिला जी की बातें सबको ,लगती है सरकारी रे ।
नीलम जी का प्यार अनोखा ,करती पहरेदारी रे ।
पूर्णिमा जी रचती छंदों की ,है सुंदर फुलवारी रे ।
ममता जी के भाव अनोखे ,भीगी चोली साड़ी रे ।
शारदा जी भी कर रही ,है होली की तैयारी रे ।
आई रागिनी गीत लिए, लगती थोड़ी भारी रे ।
पूजा हर पल लिए खड़ी है , प्रश्नों की कटारी रे ।
रंजू जी का प्रेम सदा ,मुझ पर रहता भारी रे।
सुजाता देती है आशीष ,झट से इतनी सारी रे ।
कुसुम के देश भक्ति के, हम रहते आभारी रे ।
शालिनी भविष्य बता कर, कर देती मतवारी रे।
मीरा के शब्दों का वजन ,रहता हमेशा भारी रे ।
अंजना को दोहे की लगन ,लगी बहुत ही प्यारी रे।
राधा जी के पास से मिलती ,ज्ञान पिटारी रे ।
अर्चना के शब्दों में दिखती ,गजब की रंगदारी रे ।
संगीता लुका छुपी खेलती , लिए नयन कटारी रे।
रेणु जी के भजनों को ,करती हूं बलिहारी रे।
प्रतिभा जी रटती रहती, हर पल कृष्ण मुरारी रे।
जया जी का प्रेम अनोखा ,मुझ पर रहता भारी रे।
प्रियंका जी भी रोज चलाती , शब्दों की कटारी रे।
आशु की मदमस्त अदाएं ,और चढ़ी खुमारी रे।
शिखा निभाती हर रिश्ते को ,लगती मुझको प्यारी रे।
मंजू श्रीवास्तव जी की करती ,मंजू शुक्र गुजारी रे ।
मेनका नाचे झूम झूम ,लगती है नचारी रे।
लीना के इंतजार में मैं, बरसों से ठारी रे।
रूना आए मंच पर गाए ,नज्म निगारी रे।
प्रियंका भी निभा रही ,अपनी दोस्त दारी रे।
शैली बन कर तर्क शास्त्री, अदभुत बात विचारी रे।
किरण सिंह की मुस्कान में,खिलती है फुलवारी रे।
आरती में ज्ञान छंद का,दिखता है अति भारी रे।
किरण कुमारी में मासूम, चंचलता है प्यारी रे।
ममता शर्मा को मैं छेडूं, वो बहन है मेरी प्यारी रे।
भूल गई मैं यदि किसी को,
तुम कहना बेचारी रे।
उड़ा गुलाल मैं खेल रही, हूं शब्दों की होरी रे
झूमे नाचे गाए हम सब मिल कर बोले होली है
बुरा न मानो होली है
मंजू भारद्वाज कृष्णप्रिया
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com