महासभा का होली मिलन समारोह सम्पन्न
सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा, झारखंड द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम बूटी मोड़ स्थित डॉ ए के मिश्र, न्यू संजीवन औषधालय परिसर में आज धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का सुभारंभ कार्यकारी अध्यक्ष डॉ ब्रजबिहारी पाण्डेय के सम्बोधन से शुरू हुआ। इस होली मिलन के अवसर पर मगबनधुओं द्वारा होली से सम्बन्धित विभिन्न गीतों का गायन सामूहिक रूप से किया गया। इसके अलावा सांगठनिक विषयों पर भी विचार विमर्श हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉ हरिहर प्रसाद पांडे, संरक्षक सह सलाहकार पंडित रामशंकर मिश्र देवज्ञ, संगठन मंत्री डॉ. सुधांशु शेखर मिश्र, संरक्षक श्री सुबोध मिश्र, मंत्री गोपाल पाठक, उपाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार मिश्र, श्री मनीष वैद्य, सह मंत्री कृष्णा पाठक, , कोषाध्यक्ष राघव दत्त पाठक, श्री रविरंजन मिश्र(IAS), रोहित शर्मा, गौतम वैध, संतोष पाठक, डॉ प्रह्लाद पाण्डेय, सूर्यबली पाठक, मृत्युंजय पाठक सहित काफी संख्या में महासभा के सदस्यों की भागीदारी हुई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com