Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बिहार में बहार है, डबल इंजन की सरकार है, फिर भी गांव की जनता बेहाल है!:-राकेश कपूर

बिहार में बहार है, डबल इंजन की सरकार है, फिर भी गांव की जनता बेहाल है!:-राकेश कपूर

पिछले दिनों मधुबनी के बिस्फी विधान सभा क्षेत्र के रघेपूरा पंचायत स्थित इटहर गांव में अपने ससुराल जाना हुआ। मधुबनी से रहिका तक तो राष्ट्रीय राजमार्ग तो ठीक मिला, लेकिन अरेड़ परसौनी लिंक सड़क पकड़कर जब इटहर गांव जाना हुआ तो नानी-दादी सब याद आ गई !
करीब 7 किलोमीटर तक का रास्ता इतना जर्जर है है कि किसी भी तरह ससुराल पहुंच पाया! शरीर का पोर-पोर दर्द कर रहा था। वहां से वापसी के लिए बेनीपट्टी होकर लौटा तो उस सड़क की स्थिति भी उतनी ही दयनीय थी जितनी एक गरीब के बदन पर फटा लिबास! यह सड़क भी करीब 6 किलोमीटर लंबी थी।
बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति कुछ हद तक तो ठीकठाक है। लेकिन बड़ी आबादी वाली शहर व गांव के सड़क की हालत दयनीय है। यह भी तब, जब मधुबनी के वर्तमान सांसद भाजपा के डाक्टर अशोक यादव हैं।

पूर्व में भी इन्हीं के पिता हुकुम देव नारायण यादव सांसद रहे। वे भाजपा के कद्द्वार नेता माने जाते रहे हैं। बिस्फी विधान सभा क्षेत्र से भी भाजपा के ही विधायक बचौल ठाकुर हैं। सांसद और विधायक दोनों ही भाजपा से हैं। जिनके आका का प्रसिद्ध कथन है - 'न खाऊंगा! न खाने दूंगा!'
पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने एक बयान जारी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अडेर परसौनी मार्ग व इटहर बेनीपट्टी मार्ग को अविलंब दुरुस्त करने की मांग की है। कहीं यह प्रधानमंत्री सड़क योजना व बिहार सरकार के बीच के विभाजन के विभागीय रस्साकस्सी में उलझ कर न रह जाए। विधान सभा क्षेत्र से भी भाजपा के ही विधायक बचौल ठाकुर हैं। सांसद और विधायक दोनों ही भाजपा से हैं। जिनके आका का प्रसिद्ध कथन है - 'न खाऊंगा! न खाने दूंगा!'


पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने एक बयान जारी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अरेड़ परसौनी मार्ग व इटहर बेनीपट्टी मार्ग को अविलंब दुरुस्त करने की मांग की है। कहीं यह प्रधानमंत्री सड़क योजना व बिहार सरकार के बीच के विभाजन के विभागीय रस्साकस्सी में उलझ कर न रह जाए।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ