यूँ मुहब्बत दिलों में जगाया न कर
प्रदक्षिणा मिश्रा
यूँ मुहब्बत दिलों में जगाया न कर,
साथ मुमकिन नहीं तो मिलाया न कर।( मतला)
खुद गमों को किसी से जताया न कर,
राज दिल का सभी को बताया न कर। (हुस्ने मतला)
प्रेम के ख्वाब आंखों सजा जब लिए,
ए-खुदा फिर रहम कर मिटाया न कर।
आज मिलना हुआ कल बिछड़ना लिखा,
दर्द की गाज को यूँ गिराया न कर।
दोस्त कहते स्वयं को यहाँ पर सभी,
दोस्त बनकर किसी को रुलाया न कर।
रेह(नमक) लेकर खड़े है सभी हाथ में,
जख्म यूँ ही सभी को दिखाया न कर।
आंसुओं को कलम से लिखे हम बहुत,
'प्रीत' दिल में घुटन को दबाया न कर।
प्रदक्षिणा मिश्रा
यूँ मुहब्बत दिलों में जगाया न कर,
साथ मुमकिन नहीं तो मिलाया न कर।( मतला)
खुद गमों को किसी से जताया न कर,
राज दिल का सभी को बताया न कर। (हुस्ने मतला)
प्रेम के ख्वाब आंखों सजा जब लिए,
ए-खुदा फिर रहम कर मिटाया न कर।
आज मिलना हुआ कल बिछड़ना लिखा,
दर्द की गाज को यूँ गिराया न कर।
दोस्त कहते स्वयं को यहाँ पर सभी,
दोस्त बनकर किसी को रुलाया न कर।
रेह(नमक) लेकर खड़े है सभी हाथ में,
जख्म यूँ ही सभी को दिखाया न कर।
आंसुओं को कलम से लिखे हम बहुत,
'प्रीत' दिल में घुटन को दबाया न कर।
प्रदक्षिणा मिश्रा
लखनऊ
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com