खुद के भीतर झॉंक सको, तो झॉंको तो,
सभी प्रश्नों के हल भीतर, तुम झाँको तो।कौन अपना कौन पराया, गणित कहाँ है,
धरती अम्बर सब घट भीतर, झॉंको तो।
कोई शब्द कोई वाक्य, कुछ नहीं है,
फैला मौन सर्वत्र, बाक़ी कुछ नहीं है।
तेरा मेरा, इसका उसका, किसका है,
निज भीतर जाकर देखो, कुछ नहीं है।
रिश्ते सारे स्वार्थ गणित से जुड़े हुए हैं,
मोह माया में सभी चहूँ ओर घिरे हुए हैं।
कैसी ख़ुशियाँ, किस ख़ातिर शोक करें,
जीवन मृत्यु के चक्र, सभी फँसे हुए हैं।
आया जीव जगत में, जाना निश्चित है,
दुख सुख सब मोहमाया से परिलक्षित हैं।
अध्यात्म आधार, मुक्ति की राह दिखाता,
भटक रहे मानव को, मोक्ष अभिलक्षित है।
डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com