Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

महाशिवरात्रि’ निमित्त अध्यात्मविषयक ग्रंथ प्रदर्शनियां बिहार और उत्तरप्रदेश के कौन कौन से स्थानों पर लगेंगे ?

‘शिव’ और अध्यात्म से संबंधित अमू्ल्य ज्ञान देनेवाले सनातन संस्था के ग्रंथ !

  • ‘महाशिवरात्रि’ निमित्त अध्यात्मविषयक ग्रंथ प्रदर्शनियां और जालस्थल पर भी श्रद्धालुओं के लिए ग्रंथ उपलब्ध !

‘महाशिवरात्रि’ को शिव तत्त्व अन्य समय की तुलना में हजार गुना अधिक कार्यरत होता है । इस दिन भगवान शिवजी की उपासना जितनी अधिक करते हैं, उपासक को आध्यात्मिक स्तर पर उतना अधिक लाभ होता है । इस अनुषंग से शिवजी की उपासना सहित विभिन्न विषयों पर श्रद्धालुओं को शास्त्रीय जानकारी मिलने की दृष्टि से महाशिवरात्रि निमित्त 8 मार्च को सनातन संस्था द्वारा देश के अनेक राज्यों में विशेष ग्रंथ प्रदर्शनी कक्ष लगाए जाने वाले हैं । दिल्ली- एन. सी. आर. व मथुरा में भी कुल 08 स्थानों पर इन ग्रंथ प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया है । ‘कोरोना की पृष्ठभूमि पर शासकीय नियमों का पालन कर आपके क्षेत्र में सनातन संस्था की ग्रंथ प्रदर्शनी कक्षों का अवलोकन कर भगवान शिवजी तथा अन्य विभिन्न विषयों पर धर्मशास्त्रीय जानकारी प्राप्त करें तथा आध्यात्मिक स्तर पर महाशिवरात्रि का लाभ उठाएं’, ऐसा आवाहन सनातन संस्था द्वारा किया गया है । उसी प्रकार इस निमित्त अध्यात्म, धर्म, आयुर्वेद, राष्ट्ररक्षा आदि अनेक विषयों के ग्रंथ सनातन संस्था के जालस्थल पर विक्रय के लिए उपलब्ध हैं, यह भी सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित प्रसिद्धीपत्रक में कहा गया है ।

‘शिवरात्रि को शिवपिंडी पर दूध का अभिषेक करने की अपेक्षा वह दूध गरीब को दें’, इस आशय का अभियान केवल हिन्दू त्यौहारों के समय कुछ तथाकथित आधुनिकतावादियों द्वारा कार्यान्वित किया जाता है । इस कुप्रचार की बलि न चढते हुए, भक्तिभाव से महाशिवरात्रि का उत्सव मनाएं, ऐसा आवाहन भी इस उत्सव के निमित्त सनातन संस्था द्वारा किया गया है ।

भगवान शिवजी का कार्य, शिवजी की उपासना का शास्त्र, शिवपिंडी की अर्ध परिक्रमा क्यों करते हैं ? शिवजी को बेलपत्र चढाने का महत्त्व, रुद्राक्ष का महत्त्व, ज्योतिर्लिंग के स्थान और उनका आध्यात्मिक महत्त्व आदि अमूल्य ज्ञान सनातन के इस कक्ष पर ग्रंथ रूप में उपलब्ध होने वाला है । शिवतत्त्व आकर्षित करने वाली रंगोली की आकृति वाला लघुग्रंथ ‘सात्त्विक रंगोलियां’ भी इस कक्ष पर उपलब्ध रहेगा । इस कक्ष में अध्यात्म विषयक ग्रंथों सहित राष्ट्र, धर्म, आयुर्वेद, बालसंस्कार, आदि विभिन्न विषयों की ग्रंथसंपदा भी उपलब्ध रहेगी तथा गोमूत्र अर्क, जप माला, सात्त्विक अगरबत्ती, भीमसेनी कर्पूर, सात्त्विक इत्र आदि पूजा में उपयोग किए जाने वाले सात्त्विक उत्पादन भी प्रदर्शनी कक्षों पर मिलेंगे ।

ग्रंथ कक्ष लगाए जानेवाले उत्तरप्रदेश के  कुछ महत्वपूर्ण स्थान और समय !

स्थल क्रमांक 1. विश्‍वनाथ मंदिर, कैम्पस, वाराणसी
समय - सुबह 9 से रात्रि 10 तक


स्थल क्रमांक 2. श्री बुढ़ेनाथ महादेव मंदिर, सैदपुर, गाजीपुर
समय - सुबह 10 से दोपहर 1 तक


स्थल क्रमांक 3. श्री क्षीरेश्‍वर नाथ महादेव मंदिर, (श्री राम अस्पताल के सामने) अयोध्या जी
समय - सुबह 6 बजे से


स्थल क्रमांक 4. बाबा सारंग नाथ मंदिर, सारनाथ, वाराणसी
समय - सुबह 8 से रात्रि 8 तक


स्थल क्रमांक 5. दशाश्‍वमेध (चितरंजन पार्क के पास), वाराणसी
समय - सुबह 6:00 से सायं 5 तक

ग्रंथ कक्ष लगाए जानेवाले बिहार के कुछ महत्त्वपूर्ण स्थान और समय !


स्थल क्रमांक 1. शिव शक्ति मंदिर, पत्रकार नगर थाना के बगल में, हनुमान नगर, कंकड़बाग, पटना.
समय - सुबह 9 से 2 बजे तक
सम्पर्क क्रमांक - 7488110572


स्थल क्रमांक 2. दुर्गा मंदिर, महावीर कॉलोनी, बेउर मोड़, पटना
समय - सुबह 9 से 4 बजे तक
सम्पर्क क्रमांक - 8789554944

स्थल क्रमांक 3. वर्षा ज्वेलर्स, गरीबनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर
समय - सुबह 9 से 2 बजे तक
सम्पर्क क्रमांक - 7488874177

स्थल क्रमांक 4. -निहारिका ड्रेसेस,टावर के पास, सरैयागंज, मुजफ्फरपुर
समय - सुबह 9 से 2 बजे तक
सम्पर्क क्रमांक - 9835048351

स्थल क्रमांक 5. - थानेश्वर मंदिर, बस स्टैंड, समस्तीपुर
समय - दोपहर 2बजे से 5बजे तक
सम्पर्क क्रमांक - 8252245388

स्थल क्रमांक 6. काली सदन के पास, बारहपत्थर, समस्तीपुर
समय - दोपहर 1बजे से 4बजे तक
सम्पर्क क्रमांक - 9031840640

स्थल क्रमांक 7. रामशिला शिव मंदिर, पटना रोड, रामशिला , गया
समय - सुबह 9 से 2 बजे तक
सम्पर्क क्रमांक - 9142466859

स्थल क्रमांक 8. चाणक्यपुरी शिव मंदिर, चाणक्यपुरी कॉलोनी, गया
समय - सुबह 9 से 2 बजे तक
सम्पर्क क्रमांक - 9142466859

स्थल क्रमांक 9. शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन के निकट, सोनपुर
समय - सुबह 9 से 1 बजे तक
सम्पर्क क्रमांक - 7488235574

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ