Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

घड़ी की सुईयाॅं टिक टिक करतीं

घड़ी की सुईयाॅं टिक टिक करतीं

घड़ी की सुईयाॅं टिक टिक करतीं ,
घुमती हैं घड़ी में यह चारों ओर ।
सुईयाॅं ये निरंतर चलती ही रहतीं ,
निरंतर मचाती रहतीं बहुत शोर ।।
सुईयाॅं निरंतर टिक टिक करतीं ,
पर टिक कभी कहाॅं यह पाती है ।
दिन रात सदा चलती यह निरंतर ,
न कभी थकती न ही अघाती है ।।
टिक टिक का यह ध्वनि करके ,
संदेश हमें सदा‌ यही सुनाती है ।
चलते रहो निरंतर चलते ही रहो ,
चलते रहना ही मन को भाती है ।।
चरैवेति चरैवेति मंत्र ही इसका ,
सबके मन को सदा ये लुभाती है ।
न रात न कभी दिन होता इसका ,
दिन रात सदा एक दिखाती है ।।
बढ़ते ही रहो सदा चलते ही रहो ,
रुक जाना तन मन की बीमारी है ।
रुक जाना सदा जीवन से रुकना ,
या जीवन का ये तो महामारी है ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ