Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अच्छा बुरा दोनों साथ चलते हैं

अच्छा बुरा दोनों साथ चलते हैं

हमलोग आज कल छोटी छोटी बातों में उलझ जा रहे हैं।
इस तरह रोज अपनी उलझनें साहित्य में बढ़ाते ही जा रहे हैं ।
सूरज पुरब दिशा में उगता है, यह अटल सत्य है।
कोई भी विद्वतापूर्ण तर्क देकर, इसे झुठलाया नहीं जा सकता।
क्षितिज, जल, अग्नि, आकाश और हवा , ये पंच तत्व भी
सत्य हैं, और इनके अस्तित्व को भी झुठलाया नहीं जा सकता।
प्रकृति ने पृथ्वी पर जन्मे सभी जीव जन्तुओं में मनुष्य को,
सर्व श्रेष्ठ ,सभ्य एंव बुद्धिमान प्राणी बनाया है, यह भी सत्य है।
इसे भी झुठलाया नहीं जा सकता।
बुद्धिमान एवं सभ्य होने के नाते मनुष्य के कुछ संस्कार हैं,
कुछ मर्यादाएं हैं, कुछ व्यवहार एवं रहन सहन हैं ।
मनुष्य कोई जानवर नहीं जो निर्वस्त्र घुमते फिरे और अकारण
किसी पर हमला कर उसे क्षति पहुंचाये।।
मनुष्य होने के नाते हम यह जानते हैं कि हमारा कौन सा काम
अथवा व्यवहार समाज को अच्छा लगता है या बुरा ।
यह अलग बात है कि हम अपने जिद्द पर अड़े रहते हैं और तरह तरह के तर्क देकर गलत को भी सही ठहराने की बुद्धिमत्ता भरा कोशिश करते हैं ।
परंतु हमारा बुद्धिमत्तापूर्ण तर्क गलत कार्य को सही नहीं ठहरा सकता। गलत गलत ही होता है चाहे हम उसके उपर कितना भी आवरण चढ़ाये और उसके पक्ष में तर्क दें ।
आज कल लेखन और तर्कपूर्ण साहित्य को पढ़कर कुछ ऐसा ही लगता है कि गलत कार्य के उपर सुन्दर और मनभावन आवरण चढ़ा कर उसे रोचक और सही करार दिया जाता है ।
इससे प्रभावित तो सभी होते हैं, लेकिन खासकर युवा पीढ़ी भ्रमित होकर अच्छा बुरा में भेद करने में चुक जा रहा है।
अच्छा बुरा दोनों साथ चलते हैं। हमें जरूरत है इसमें से अच्छा चुनने की। तर्कशील बनकर समय गंवाने के लिए मनुष्य जीवन नहीं है। इससे मनुष्य जीवन और भी जटिल होता है और हमारी मुश्किलें बढ़ती ही जाती हैं। हमारी निर्णायक शक्ति कमजोर पड़ती है।
हमें जरूरत है हंस बनने की, क्योंकि हंस के सामने अगर दूध पानी मिलाकर रख दिया जाए तो वह विलगाकर दूध पी लेता है और पानी को छोड़ देता है ।
मेरा यह लेखन भी किसी तर्क के लिए नहीं है। यह मेरा स्वतंत्र विचार है, जिसे मैंने रखा है।
 जय प्रकाश कुवंर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ