इस बार 13 अप्रैल को सतुआनी
मार्कण्डेय शारदेय
इस बार 13 अप्रैल (शनिवार) को रात्रि 11.17 बजे भुवन भास्कर का मीन राशि से मेष राशि में गमन हो रहा है, जिसे हम मेषसंक्रान्ति व सतुआनी भी कहते हैं।
हृषीकेश पंचांग ने तो "पूर्वा-परा दश घट्यः पुण्याः" कहा है।मतलब चार घंटे पहले एवं चार घंटे बाद, यानी शाम 7.17 से रात्रि 3.17 तक ही संक्रान्तिजन्य स्नान, दान, पूजा-पाठ का महत्त्व है।
मिनट में कुछ अन्तर के साथ (11.26) विश्व पंचाग इसी दिन मध्याह्न से सूर्यास्त के पूर्व तक के समय को पुण्यकाल बताता है।विश्विद्यालय पंचांग भी मिनट में कुछ अन्तर के साथ विश्वपंचांग के समान ही मत रखता है।
वहीं महावीर पंचांग संक्रमण काल रात्रि 11.19 बजे मानते हुए पूर्व-पर 16 घटी पुण्यकाल बताता है।माने यह कि इस पंचांग के अनुसार 13 तारीख को सायं 4.31 बजे से 14 तारीख को प्रातः 6.07 बजे तक पुण्यकाल होगा।चूँकि सूर्यास्त के बाद स्नान शास्त्रमत से निषिद्ध है, इसलिए मेरे मत से 13 अप्रैल को मध्याह्न से सूर्यास्त तक ही पुण्यकाल मान्य है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com