बिहार में पहले चरण की चार सीटों के लिए 38 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
उपसम्पादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा की कलम से |
लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल, 2024 से 1 जून,2024 तक 7 चरणों में होंगी और 4 जून को वोटों की गिनती होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के तिथियों की घोषणा कर दी है। इस बार चुनाव उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल में सभी सात चरणों में वोटिंग होगी। तिथि की घोषणा के साथ ही, देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी जो मतदाताओं को प्रभावित कर सके।
19 अप्रैल को पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छ्त्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड्स, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप और पुंडुचेरी की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे।
पहले चरण का नामांकन 20 से 28 मार्च तक, नामांकन पत्रों की जांच 30 मार्च को और नाम वापसी 2 अप्रैल को हो चुका है। अब पहले चरण का प्रचार प्रसार तेजी से चल रहा, जो 17 अप्रैल को खतम होगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को सम्पन्न होगा। 40 लोक सभा सीटों वाली बिहार में पहले चरण में 04 सीटों पर यथा- औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई में मतदान होगी।
उसी तरह पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 80 लोक सभा सीटों में से 9 सीटों पर यथा - सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगिना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान होगी।
बिहार के पहले चरण की चार सीटों के लिए 38 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। औरंगाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल नौ प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें भाजपा के सुशील कुमार सिंह, राजद के अभय कुमार सिन्हा, बहुजन समाज पार्टी के सुरेश कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रतिभा रानी, अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक के शैलेश राही, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के रामजीत सिंह और तीन निर्दलीय है।
गया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के जीतन राम माँझी, राष्ट्रीय जनता दल के कुमार सर्वजित , बहुजन समाज पार्टी के सुषमा कुमारी, दि नेशनल रोडमैप पार्टी ऑफ इंडिया के गिरिधर सपेरा, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के धीरेन्द्र प्रसाद, भारतीय लोक चेतना पार्टी के शिव शंकर, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के सुरेन्द्र मांझी सहित सात निर्दलीय हैं।
नवादा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 8 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के विवेक ठाकुर, राष्ट्रीय जनता दल के श्रवण कुमार, बहुजन समाज पार्टी के रंजीत कुमार, भारत जन जागरण दल के आनंद कुमार वर्मा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के गनौरी पंडित, भागीदारी पार्टी (पी) के गौतम कुमार बबलू सहित 2 निर्दलीय है।
जमुई लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 7 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें राष्ट्रीय जनता दल के अर्चना कुमारी, लोजपा (आर) के अरुण कुमार भारती, बहुजन समाज पार्टी के सकल देव दास, लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी के डॉ जगदीश प्रसाद, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के श्रवण कुमार, एसयूसीआई के संतोष कुमार दास सहित 1 निर्दलीय है।
26 अप्रैल को दूसरे चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, यूपी, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर के इन सभी राज्यों की कुल 89 सीटों पर मतदान होंगे। इसके लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी हुआ और इसी दिन से उम्मीदवार नामांकन फार्म भरने लगे। नामांकन की अंतिम तारीख 4 अप्रैल समाप्त हो गई और उम्मीदवार 8 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।
7 मई को तीसरे चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, कर्नाटक. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी, पश्चिम बंगाल, दादरा एंड नगर हवेली और दमन एवं दीव और जम्मू कश्मीर के सभी राज्यों की कुल 94 सीटों पर मतदान होंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार नामांकन फार्म भर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है और उम्मीदवार 22 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।
13 मई को चौथे चरण में आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, यूपी, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर केइन सभी राज्यों की कुल 96 सीटों पर मतदान होंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन 18 अप्रैल को जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार नामांकन फार्म भर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है और उम्मीदवार 29 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।
20 मई को पांचवें चरण में बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, यूपी, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के इन सभी राज्यों की कुल 49 सीटों पर मतदान होंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन 26 अप्रैल को जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार नामांकन फार्म भर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है और उम्मीदवार 6 मई तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।
25 मई को छठें चरण में बिहार, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, यूपी, पश्चिम बंगाल, दिल्ली के इन सभी राज्यों की कुल 57 सीटों पर मतदान होंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार नामांकन फार्म भर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 6 मई है और उम्मीदवार 9 मई तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।
1 जून को सातवें और अंतिम चरण में बिहार, हिमाचल, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ के इन सभी प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर मतदान होंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन 7 मई को जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार नामांकन फार्म भर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 14 मई है और उम्मीदवार 17 मई तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।
पहले चरण से सातवें चरण तक हुए मतदानों की गिनती 4 जून को होगी। बिहार में प्रथम चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई, दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका, तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया, चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर, पांचवे चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण एवं हाजीपुर, छठ्ठे चरण में वाल्मीकिनगर, प. चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज एवं सीवान और सातवें एवं अंतिम चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट एवं जहानाबाद मतदान होगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com