लोकतंत्र अभयदान,शत प्रतिशत सही मतदान
मतदान लोकतांत्रिक व्यवस्था,सशक्त नागरिक अधिकार ।
अवसर सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व चयन,
राष्ट्र भविष्य अनूप श्रृंगार ।
योग्य दक्ष आदर्श प्रतिनिधि,
सहर्ष प्राथमिकता सदा आह्वान।
लोकतंत्र अभयदान,शत प्रतिशत सही मतदान।।
जाति धर्म पंथ आकर्षण,
मतदान राष्ट्र अहितकारी ।
प्रसरित जनमानस वैमनस्य,
परिणाम अभिवृद्धित भ्रष्टाचारी ।
संविधान प्रदत्त शक्ति संग,
हिंद आभा शोभित मुस्कान ।
लोकतंत्र अभयदान,शत प्रतिशत सही मतदान ।।
घोषणा पत्र मृग मरीचिका,
यथार्थता गहन चिंतन मनन ।
भावुकता नियंत्रण अग्र कदम ,
निहार भारती अनुपम कनन ।
मातृभूमि सेवा शीर्ष काज,
ध्यान राष्ट्र अस्मिता गौरव गुणगान ।
लोकतंत्र अभयदान,शत प्रतिशत सही मतदान।।
सजग नागरिक नैतिक धर्म,
मत महत्ता प्रचार प्रसार ।
अथाह आस्था विश्वास प्रजातंत्र,
लक्ष्य सर्वत्र प्रगति अपार ।
लोभ लालच निज स्वार्थ परे,
मत प्रयोग राष्ट्र यज्ञ आहुति समान ।
लोकतंत्र अभयदान,शत प्रतिशत सही मतदान ।।
महेन्द्र कुमार(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com