Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पंच परमेश्वर किसी पार्टी जाती दल नेताओं के गुलाम नहीं ।

पंच परमेश्वर किसी पार्टी जाती दल नेताओं के गुलाम नहीं ।

पटना 02 अप्रैल।बिहार के पंच परमेश्वर किसी पार्टी जाती दल नेताओं के गुलाम नहीं । संघ अपने लक्ष्य उद्देश्य निर्णय पर अडिग क़ायम।जिन्होंने किया है सुबे के डेढ़ लाख से अधिक निर्वाचित ग्राम कचहरी जनप्रतिनिधि सरपंच,उप सरपंच,पंच तथा कर्मी सचिव,न्याय मित्र,प्रहरी का प्रस्तावित 11 सूत्री माँगों का समर्थन । उठाईं हैं आवाज़ उनका करेंगे तन मन धन से सहयोग समर्थन देंगे वोट और बनाएँगे सांसद ।विरोधी और झूठे को चटाएँगे धुल ।
उक्त बातें विहार प्रदेश पंच सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने बताया कहा कि आज पार्टी दलों के नेता माँग रहे हैं समर्थन और वोट लेकिन विहार के सभी 40 लोकसभा तथा राज्य सभा सांसदों में से किसी एक ने भी स्थानीय निकाय(MLC)विहार विधान परिषद निर्वाचन में मतदाता बनाने हेतु कभी किसी सदन में नहीं उठा सकें आवाज़ जबकि तीन तीन बार दिया आवेदन किया आग्रह पर चर्चा करनी भी मुनासिब नहीं समझा आज क्यों माँगते हो समर्थन और वोट । ज्ञात हो राज्य के 80 प्रतिशत आबादी का पंच परमेश्वर करते हैं प्रतिनिधित्व गाँव समाज में पाँतें है अल्लाह और ईश्वर रूपी सम्मान । केबल परिवार शाखा संबंधी साथ दिखाई एकजुटता तो कम से कम प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रों में 50 से 75 हज़ार एकमुश्त वोट आसानी से कर देंगे इधर का उधर जिससे होगी हार और जीत तब समझेंगे संगठित पंच परमेश्वरों की शक्ति और ताक़त ।अपमान उपेक्षा और तिरस्कार का बदला लेकर रहेंगे हमारे सभी प्रतिनिधि कर्मी एकजुट हैं तत्परता के साथ प्राप्त किए जा रहे हैं सभी 38 ज़िले के 40 लोकसभा क्षेत्रों की वर्तमान वस्तुतः स्थित परिस्थितियाँ बहुत जल्द होगी प्रदेश कार्यकारिणी कोर कमेटी की बैठक होंगे चौंकाऊँ निर्णय नियुक्त किए जा रहे हैं लोकसभा प्रभारी । इस बार महँगा पड़ेगा किसी भी राजनीतिज्ञों को ग्रामीण जनता जनार्दन ग्राम कचहरी पंचायत प्रतिनिधियों का उपेक्षा और अपमान । लोकसभा चुनाव के मध्य नज़र प्रदेश ज़िला प्रखंड कोर कमेटी की अविलंब होगी बैठकें कृत संकल्प निर्णय से कराएँगे जन जन को अवगत ।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ