Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

"जुनून: सफलता की कुंजी

"जुनून: सफलता की कुंजी

राहों में बिछाएंगे हम सपनों की चादर,
जुनून से बनेगा हर कदम, हर पल खास।

जुनून की आग जले तन में,
दिल में हो तेरे उमंग अनंत।
लक्ष्य को पाने की ललक हो,
मिल जाएगी मंजिल अवश्य हो निश्चिंत।

जुनून एक अदम्य शक्ति है जो हमें असाधारण कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। यह वह लौ है जो हमें अंधकार में भी मार्गदर्शन देती है और असंभव को भी संभव बनाती है। जुनून के बिना, सफलता मात्र एक सपना बनकर रह जाती है।

जुनून हमें लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें पाने के लिए कठोर परिश्रम करने की प्रेरणा देता है। यह हमें चुनौतियों का सामना करने और असफलताओं से सीखने की शक्ति प्रदान करता है। जुनून हमें दूसरों से अलग बनाता है और हमें अपनी प्रतिभा को निखारने में मदद करता है।

ज़मीर जिन्दा रख, कबीर जिंदा रख,
राजा भी बने, दिल में फ़कीर जिंदा रख,
हौसले के तरकश में जुनूं का तीर जिंदा रख,
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने का जुनून जिंदा रख।

जुनून ही सफलता की कुंजी है, इसे अपने जीवन में उतारें और अपनी मंजिल तक अवश्य पहुंचें।

. "सनातन"
(एक सोच , प्रेरणा और संस्कार)
पंकज शर्मा (कमल सनातनी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ