नहीं बन सकती मैं तुम जैसी
डॉ रीमा सिन्हा
नहीं बन सकती मैं तुम जैसी,क्योंकि मैं तो तुमको जीती हूँ,
तुम हँसकर मिलते हो सबसे,
मैं विरह का हाला पीती हूँ।
नहीं बन सकती मैं तुम जैसी,
तुम्हें सब प्यारे लगते हैं,
मैं बस सोचती हूँ तुमको,
स्वप्न बस तुम्हारे सजते हैं।
नहीं बन सकती मैं तुम जैसी,
विशाल हृदय तुम्हारा है,
मेरे छोटे से इस दिल में,
साम्राज्य बस तुम्हारा है।
नहीं बन सकती मैं तुम जैसी,
क्योंकि मेरी चाहत अथाह है,
तुम्हारे प्रीत के हिस्से में,
बस थोड़ी सी मेरी जगह है।
नहीं बन सकती मैं तुम जैसी,
क्योंकि मुझे मैं ही रहना है,
संकीर्ण मेरी दुनियां है,
तुम पर ही जीना मरना है।
डॉ रीमा सिन्हा (लखनऊ )
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com