स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को ही मत दे- संजय कुमार झा
पटना- प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एनजीओ हेल्पलाइन पटना के सभागार में संगोष्ठी कर फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने मतदाताओं से अपील किया है कि अपना मत स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को ही दे । अपराधी छवि एवं भरस्टाचार में लिप्त उम्मीदवार का बहिष्कार करें। आप अपना मत उसे दे जिसे आप जानते एवं पहचानते हो,जो आपके सुख दुख में हाथ बटाता हो , जो सभी जाति और धर्म का सम्मान करता हो, जो अपराध एवं भरस्टाचार में लिप्त न हो, जो कमीशन खोर न हो, जो सरकारी कार्यो को ईमानदारी से कराने की क्षमता रखता हो,जो नशा सेवन नही करता हो, जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि समझता हो । आप अपना मत बिना किसी भय, दवाव,लालच के करे । लोकतंत्र के इस महापर्व में आपका वोट ही आपकी ताकत है । जब हम करेगे शतप्रतिशत मतदान तब बनेगा भारत देश महान । उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि वोट से चोट करे । वही एनजीओ हेल्पलाइन के निदेशक सीए संजय कुमार झा ने मतदाताओं से आह्वान किया कि शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक करें । पहले मतदान करें फिर खान पान करे । उन्होंने बिना किसी भय, दवाव या लालच के जात पात और धर्म के भावना से ऊपर उठकर मतदान करें ।अभियान में मो आशिफ, अदिति राज, साब्या प्रवीण, साक्षी कुमारी, कोमल कुमारी, इशिका कुमारी, इंशा उजमा,कन्हैया कुमार, सन्नी कुमार,अमृत राज समेत फाउंडेशन दर्जनों स्वयंसेवक जुटे रहे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com