आर पी एम कॉलेज में मतदाता जागरूकता के लिए बनाई मानव श्रृंखला, पहले मतदान फिर जलपान :- प्राचार्य प्रो डॉ पूनम ।
दिव्य रश्मि संवाददाता सुधांशू पांडेय की रिपोर्ट
शनिवार को NSS एवं ELC के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक 'नुक्कड़ नाटक' का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक 'बनो देश के भाग्य विधाता अब तो जागो प्यारे मतदाता' था। कार्यक्रम का आयोजन NSS पदाधिकारी डॉ. जयंति रानी और ELC क्लब की नोडल ऑफिसर डॉक्टर नीना कुमारी ने किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पटना सिटी की SDO श्रीमती गुंजन सिंह थी और रेडक्रॉस के अध्यक्ष श्री गोविन्द कानोडिया विशिष्ट अतिथि थे। छात्राओं को संबोधित करते हुए SDO ने कार्यक्रम में सभी उपस्थित छात्राओं,शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को मतदान करने के लिए शपथ दिलवायी और उन्होंने छात्राओं से यह भी कहा कि मतदान के अगले दिन और लोगों को भी प्रोत्साहित करेंगी । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूनम ने किया। प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूनम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग सजग होकर करना चाहिए। प्राचार्या ने महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के सजगता प्रोग्राम भी करवाया। इस कार्यक्रम का संचालन नैक को-ऑर्डिनेटर डॉ. अंजू जैन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन ELC क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ. नीना कुमारी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ. नागेंद्र मिश्र, डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. किरण कुमारी, डॉ. सुषमा, डॉ. नीना कुमारी, डॉ. ईना बहन, डॉ. सीमा,डॉ मनोज कुमार, डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ. प्रियंका कुमारी ,डॉ. अमोल कुमार मौजूद थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com