सब कुछ है, संतोष नहीं,

सब कुछ है, संतोष नहीं,

तो सब कुछ है बेकार ।
उम्र गुजारा ढेर लगाते,
जीवन हुआ नहीं पार ।।
महल बनाया, गाड़ी पाया,
नोटों का भी ढेर लगाया।
फिर भी इच्छा मरी नहीं ,
तो और और का रट लगाया।।
खाने को दो रोटी काफी,
सोने को एक कमरा खाट ।
तन ढकने को थोड़े कपड़े,
फिर कौन सा ठाट बाट।।
महज दिखावे खातिर तुमने,
जीवन को एक यंत्र बनाया।
रोग ग्रस्त हो पड़े खाट पर,
फिर भी तुमको समझ न आया।।
अब भी तो संतोष नहीं है,
इच्छा है धनकुबेर बनना।
मुरख मन तुम फिर से सोचो,
पास नहीं है कुछ भी रहना।। 
 जय प्रकाश कुवंर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ