पास होकर दूर है
एक पते की बात मेंआज बताता हूँ मैं।
सुख-दुख में जो साथ दे
वो ही सब अपने है।
बाकी के बारे में
क्या हम कह सकते है।
चाहे हो वो परिजन
या हो अन्य आदिगण।।
समय समय पर देखो
आते जाते रहते।
खुशीयों के मौको पर
खूब साथ ये देते।
पर दुख आते ही
मुँह ये मोड़ें लेते।
अपने पराये होने का
एहसास करा ये देते।।
छोटी-छोटी बातों से
तुम क्यों डरते हो।
प्यार मोहब्बत का तुम
क्या मतलब समझते हो ।
दिलकी बातों को तुम
क्या दिलसे समझते हो।
फिर भी अपनों से तुम
क्यों दूर रहते हो।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com