रीड योर वे , आनंद का परम स्पंदन
पुस्तक आभा मनोहारी,उरस्थ शीतलता प्रदायक।
तृप्त कर जिज्ञासा पटल,
अभिव्यक्ति प्रेरणा नायक ।
शब्द भाव सरित वाहिनी,
नित्य शुभता मानस मंडन ।
रीड योर वे, आनंद का परम स्पंदन ।।
स्व रुचि अभिरुचि चयन,
विषय शीर्षक सहज विकल्प ।
ज्ञान तरंगिनी भव्य उपमा,
शिक्षण अधिगम बाधा अल्प ।
इतिहास संस्कृति भाषा संग,
गणित विज्ञान सूत्र खंडन ।
रीड योर वे, आनंद का परम स्पंदन ।।
गद्य पद्य प्रारूप सरस,
कहानी निबंध संग्रह अनूप ।
धर्म कर्म आस्था उद्गम,
नैतिक सात्विक मूल्य कूप ।
बाल मन तरंग अनुपमा संग,
उच्च उपाधि स्तर अभिवंदन ।
रीड योर वे, आनंद का परम स्पंदन ।।
उज्ज्वल ओजस्वी भविष्य निधि,
उत्तम चरित्र निर्माण माध्य ।
स्नेह प्रेम भाईचारा उन्नत,
शीर्ष योग्यता प्रतिभा साध्य ।
परम घनिष्ठ मैत्री प्रभा,
जीवन सुरभि सम चंदन ।।
रीड योर वे, आनंद का परम स्पंदन ।।
महेन्द्र कुमार
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com