हो गये तथागत कैसे तुम

हो गये तथागत कैसे तुम

डा उषाकिरण श्रीवास्तव


लुम्बिनी वन में जन्म लिए तुम
बचपन राज़ महल में बिताया,
जन-जन के कल्याण के लिए
त्याग-तपस्या को अपनाया ।


उस रात हुआ था क्या मन में
चुपचाप चले निर्जन वन में,
सुख-सुविधा त्यागा क्षण-भर में
हो गये तथागत गौतम से तुम।


रोती-बिलखती रही यशोधरा
सोता रहा नन्हा-सा बालक,
मोह-जाल को तोड़ के तुम
शांति की खोज में निकल पड़े।


अनगिनत पीड़ा को सहकर
सहज न था जंगल में रहकर,
राज-धर्म के कुलदीप तुम्हें
शत्-शत् नमन् वंदन है तुमको।

मुजफ्फरपुर, बिहार
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ