डीएवी बीएसईबी के छात्र यश गलहोत ने मारी बाजी
उपसम्पादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा की कलम से |
डीएवी बीएसईबी के छात्रों ने दसवी और बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वहीं दसवी कक्षा के छात्र यश गहलोत ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बाजी मारी। यश गहलोत ने बताया कि एनसीईआरटी की किताबों का गहन अध्ययन किया था। उन्होंने कहा कि मैंने कभी टॉप करने के मकसद से पढ़ाई नहीं की। बल्कि मैने अपनी पढ़ाई को हमेशा इंजॉय किया है। यश गहलोत ने इस सफलता के लिए अपने माता - पिता का बड़ा योगदान रहने की बात करते हुए अपनी कड़ी मेहनत की चर्चा की।
यश गहलोत के माता-पिता का मानना है कि उसकी पढ़ाई की रुचि को देखकर उन्हें लगता था कि यश गहलोत निश्चित ही अच्छा अंक लायेगा और उसने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाया।
यश गहलोत की कड़ी मेहनत और लगन ने अपने माता पिता के साथ-साथ स्कूल का नाम भी रौशन किया है। यश गलहोत प्रतिदिन पांच से छह घंटे सेल्फ स्टडी करते हुए अपने स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com