मातृशक्ति संगोष्ठी संपन्न-
स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के तत्वावधान में आज मातृशक्ति संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन भारती शिक्षा समिति, बिहार के माननीय प्रदेश सचिव आदरणीय श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा जी,सीमेज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट, छात्र कल्याण के निदेशिका प्रो. प्रियदर्शिनी जैन जी, वरिष्ठ पत्रकार सह अधिवक्ता श्रीमती दिव्य ज्योति जी ,सचिव सह राष्ट्र सेविका समिति, दक्षिण बिहार के सह सम्पर्क प्रमुख श्रीमती उर्मिला कुमारी जी, सदस्या श्रीमती रीना कुमारी जी,राष्ट्र सेविका समिति, पटना महानगर की कार्यवाहिका श्रीमती नित्या जी एवं कोषाध्यक्ष श्री सुमंत कुमार जी के संयुक्त कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बहनों द्वारा वंदना कार्यक्रम संपन्न कराया गया। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र जी द्वारा किया गया जबकि सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अभिनन्दन पत्र का वाचन सचिव श्रीमती उर्मिला कुमारी जी द्वारा किया गया।वहीं मातृ-शक्तियों द्वारा विद्यालय विकास संबंधी अन्यान्य विषयों पर प्रकाश डाला।प्रो प्रियदर्शिनी जैन जी ने मातृशक्ति के दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला। माननीय प्रदेश सचिव आदरणीय श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा जी ने मातृ-शक्तियों के भारतीय संस्कृति, सभ्यता एवं जीवन मूल्यों के संदर्भ में कतिपय उदाहरण देकर विस्तार से समझाया।साथ ही साथ विद्यालय को हरसंभव सहयोग देने का आग्रह भी किया। जबकि अध्यक्षीय आशीर्वचन के रूप में विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि विद्या भारती का विद्यालय समाज जीवन के लिए आवश्यक है।इस विद्यालय की शिक्षा पद्धति से ही मानव निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है।इस मातृशक्ति संगोष्ठी में कुल २३७ मातृशक्ति,तीन पुरुष अभिभावक एवं २९ बहनों की सौम्य उपस्थिति रही। सभी माताओं को उपहार के साथ -साथ मधुर जलपान कराकर शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com