मतदान जागरूकता

मतदान जागरूकता

दान करो मतदान करो ,
मतदान हेतु आह्वान करो ।
दान करो निदान करो ,
समय तुम पहचान करो ।।
मान करो कल्याण करो ,
समय तुम अवदान करो ।
पहले निज मतदान करो ,
फिर लौट जलपान करो ।।
ज्ञान करो तुम ध्यान करो ,
अपने पर न गुमान करो ।
राष्ट्रहित में मतदान देकर ,
निज गृह तुम पयान करो ।।
अपमान न अवमान करो ,
राष्ट्रधर्म अभिमान करो ।
घटे न मतदान की गरिमा ,
मतदान कार्य महान करो ।।
मान करो सम्मान करो ,
राष्ट्रहित में अरमान करो ।
पहले रख मतदान गरिमा ,
राष्ट्र को गौरव प्रदान करो ।।
आया है मतदान दिवस ,
निज मन में अवधान करो ।
राष्ट्रपर्व है मतदान दिवस ,
सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण करो ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ