कुछ दूर तुम्हें भी चलना है !
===(अर्चना कृष्ण)कुछ दूर तुम्हें भी चलना है,
कुछ दूर मुझे भी चलना है,
इस अल्पसमय पगडंडी पर,
क्या एक दूजे को छलना है ।
कुछ दूर सफर के मेले में
धक्का-मुक्की ,क्या उठा-पटक?
इस जीवन के चौराहे से,
लो कट जाने दो एक सडक !
यह पथ मंजिल तो कभी नहीं,
यह मःजिल तो गंतव्य नहीं !
क्या वस्तु उठाए चलते हैं,
रूक कर सोचें ना कभी कहीं ।
इस चौराहे के चौतरफा,
सामान उठाये भाग रहे ।
मानो अमृत का कलश -भाग,
लेने को सब अनुराग रहे ।
सब यहीं छोडकर चलने पल
आँखो में अविरल धार लिए,
सोचा करते हैं जीवन पल, क्या करना था,क्या काम किए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com