पर्यावरण
कदम से कदम मिलाते चलो,पर्यावरण को बचाते चलो
राह में जो भी मिले राही,
यह संदेश तुम देते चलो।
अभी न बचाओगे पर्यावरण को तो,
बहुत तुम सब पछताओगे
दिल से वृक्षारोपण करने का,
जज्बा तुम जगाओ
इससे ही चारों तरफ हरियाली आएगी,
शुध्द जलवायु फिर मिलने लगेगी।
जो भी करे भारत माँ से प्यार,
वृक्षारोपण करे वो बारम्बार
और लोगों को वृक्ष लगाने को,
करे प्रेरित वो हर बार
इस संदेश को हर घर तक,
लोगों के दिलों में बिठाते चलो।
जैसे घर के बच्चों को पालो,
एक वृक्ष को भी पालो
और अपने दायित्व को,
तुम दिल से निभाओ
ये वो फल है,जो आगे,
रखेंगे ध्यान तुम्हारा
‘संजय’ कहता सबसे,
इसको दिल से अपनाते चलो।
पर्यावरण को बचाते चलो,
कदम से कदम मिलाते चलो…॥
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com