तिलक शुभता का परिचायक

तिलक शुभता का परिचायक

हिंदू संस्कृति मस्तक शोभा,
आध्यात्मिक सात्विक पहचान ।
आत्मविश्वास अभिवृद्धि कारक,
उत्तम व्यक्तित्व ओजस्वी शान ।
मेघा बिंदु संचेतन अथाह,
ग्रह शांति अमोध फलदायक ।
तिलक शुभता का परिचायक ।।


नर नारी दोऊ सम महत्ता,
पूजा अर्चना अभिन्न अंग ।
धर्म आस्था आत्मिक स्पर्श,
आवेश हरण शीतलता कंग ।
नैतिक विचार सरित प्रवाह,
रग रग सकारात्मकता नायक ।
तिलक शुभता का परिचायक ।।


मृतिका भस्म चंदन रोली सह
सिंदूर गोपी विविधा प्रकार ।
पृथक विधान मत परंपरा,
जीवन शैली उत्सविक आधार ।
एकाग्रता स्मरण शक्ति संग,
अनंत आरोग्य आनंद विधायक ।
तिलक शुभता का परिचायक ।।


सुषुम्ना इड़ा पिंगला शोभना,
दिव्य चक्षु परम स्थान ।
आज्ञा चक्र जागृत बिंब,
तेजपुंज ललाट वरदान ।
अंतर्मन नित निर्मल पावन,
सुख समृद्धि वैभव प्रदायक ।
तिलक शुभता का परिचायक ।।


महेन्द्र कुमार(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ