अखंड सौभाग्य वर वृष्टि,वट सावित्री आराधना से

अखंड सौभाग्य वर वृष्टि,वट सावित्री आराधना से

ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या अद्भुत,
सर्वत्र धर्म आस्था सरित प्रवाह ।
अविरल सुखद दांपत्य चाहना,
अंतर्मन ज्योत दिव्यता अथाह ।
नारी शक्ति भक्ति पथ अनुपम,
रग रग अभिभूत समर्पण भावना से ।
अखंड सौभाग्य वर वृष्टि,वट सावित्री आराधना से ।।


सावित्री सम दृढ़ संकल्पित,
सृष्टि पटल हर सुहागिन ।
स्मृत सत्यवान प्राण रक्षा ,
श्रृंगार सदृश दिव्य जोगिन ।
सुख समृद्धि आरोग्यता संग ,
दीर्घ वय कामना अनूप साधना से ।
अखंड सौभाग्य वर वृष्टि वट सावित्री आराधना से ।।


बरगद वृक्ष अनुपमा अप्रतिम,
पर्ण पटल मुरलीधर वास ।
ब्रह्मा विष्णु महेश आभा,
वट उत्संग स्थाई निवास ।
नित्य प्राप्त पावन आशीष,
अंतःकरण मंगल याचना से ।
अखंड सौभाग्य वर वृष्टि,वट सावित्री आराधना ।।


हिंद संस्कृति सावित्री चरित्र,
सदैव प्रेरक आराधित व्यक्तित्व ।
उपमा वेद मां गायत्री सरस्वती ,
लोक गुणगान दर्शित अपनत्व ।
सुहागिन महाव्रत भव्य बेला,
परिवेश सुरभित आध्यात्म सुवासना से ।
अखंड सौभाग्य वर वृष्टि, वट सावित्री आराधना से ।।


महेन्द्र कुमार(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ