मणिकर्णिका,अदम्य साहस की अवतारी

मणिकर्णिका,अदम्य साहस की अवतारी

संघर्षमय जीवन गाथा,
बाल्यावस्था मातृ हीन ।
पितृ छाया प्रेरणा बिंब,
राष्ट्र धर्म अंतर तल्लीन ।
उर आंग्ल प्रतिशोध ज्वाला ,
देश रक्षा दृढ़ संकल्प धारी ।
मणिकर्णिका,अदम्य साहस की अवतारी ।।


शस्त्र शास्त्र सिद्ध हस्त,
शत्रु विरुद्ध हौसली ललकार ।
परिणय झांसी नरेश संग ,
लक्ष्मी बाई नाम श्री आधार ।
अथाह वेदना पति पुत्र बिछोह ,
पर अविचल राष्ट्र धर्म जयकारी ।
मणिकर्णिका,अदम्य साहस की अवतारी ।।


प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन,
अनूप प्रेरणा पुंज भूमिका ।
तांत्या टोपे सह रणनीति ,
नारी सशक्ति दल नीतिका ।
सैन्य सौष्ठव मोहक रोहक,
प्रदत्त प्रमुख पद झलकारी ।
मणिकर्णिका,अदम्य साहस की अवतारी ।।


अंग्रेजी दमन नीति रीति ,
मनु हर कदम प्रतिकार ।
छबीली जोश उत्साह अनंत,
पवन सारंगी बादल सूत्रधार ।
सौंदर्य चातुर्य अनुपमा अद्भुत,
हिंद रज रज सदा आभारी ।
मणिकर्णिका,अदम्य साहस की अवतारी ।।


महेन्द्र कुमार(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ